गरिब ईमानदारि कि कहानी || Garib aur raja ki kahani with moral

Moral of The Story Ek Garib jo Raja Ban Gya को बताने वाले है। honesty in hindi आपको बहुत पसंद आयेगी।
 
गरिब ईमानदारि कि कहानी
एक गरिब आदमि था वो दुसरे के खेत मे अकसर काम किया करता था । और जो कुच पैसा मिलता था उसि से अपना पेट भरता था । जो मालिक था वो दयालु था वो आदमि को अपने सारे खेत कि देखभाल करने को कहा था । और वो आदमि वो खेत को अपना हि है एसा सोच के काम करता था ।
 
एक दिन मालिक को किसि दुसरे आदमि ने कहा कि वो गरिब आदमि के उपर आप क्यु ज्यादा लगाव रख रहे हो । वो गरिब आदमि कुच ना कुच आपके खेत मे से चोरि कर के ले जाता होगा । मालिक को वो आदमि कि बात मे गहराइ लगि इस लिये वो दुसरे दिन वो गरिब आदमि के घर चला जाता है और वहा पे देखता है कि घर मे बेथ ने के लिये कुच नहि है ना खाने के लिये बरतन है ना सोने के लिये बिसटर है ।
वो मालिक कहता है कि तुम ने मेरा पेट भरने के लिये दिन रात मेहनत किया तुम भुखे रहे मुजे तुम आमिर बनाते चले गये । तुमने सोना छोद दिया और मुजे कामियाब बना दिया । उस मालिक ने अपने एक खेत उस गरिब आदमि को दे दिया और कहा कि तुम मेरे खेत मे जितनि मेहनत करते हो उतनि मेहनत तुम्हारा जो खेत है उस मे किया करो आज से । मालिक ने उस खेत मे बोने के लिये कुच बिज दिये और वो गरिब आदमि उस बिज को खेत मे बोया और जितोर मेहनत करने लगा । काफि वकत हो गया वो आदमि मेहनत करता हि जाता है । और अपनि गरिबि हता ता जाता है ।
 
एक दिन वो मालिक कुच बिमारि के वजाह से मर जता है जो उस का घर और उस का खेत सब कुच वो मालिक का था वो उस गरिब आदमि को दे के चला जाता है । और वो आदमि जितोर मेहनत करके गरिबि मेसे अमिर बन जता है और राजा के जेसे जिवन जिने लगता है । और वो आदमि सभि गाव वालो कि मदद करने लगता है । गाव वालो उस गरिब आदमि कि दया करुना देखते हुवे उसे राजा कह ने लगे । तबसे वो आदमि राजा कहलाने लगा । सब कुछ आज है उस के पास घर ,पैसा ,खेत, गरिब से राजा ।   
 
Good Moral stories in hindi := जिवान कथिन परिस्थितिका सामना करना चाहिये एक ना एक दिन अछा दिन जरुर अता है ।


Related Story :-


 
doस्तो मुजे यकिन है किGarib our Raja ki khani को पसंदअयि होगि Short stories on honesty in hindiअपको कोइ सुधार करने योगियाता लग्ता है तो हमे कोम्मेंत करके बाताये और अपको Imandar kisan ki kahaniyaलिखने खा पसंद हो तो हमे real life inspirational stories या Garib Aur Amir motivational kahaniएमैल कर सक्ते हो


Moral Stories in Hindi PdF

2 thoughts on “गरिब ईमानदारि कि कहानी || Garib aur raja ki kahani with moral”

Leave a Comment

Messi out of US Open Cup final, Inter Miami vs Houston Dynamo 1-2 Google celebrates its 25th birthday with Doodle world tourism day quotes in hindi Joe Jonas and Sophie Turner’s second Daughter’s Name Revealed – as it happened Lionel Messi misses Inter Miami training ahead of US Open – as it happened