दोस्तो आज आपको यह बताने वाले है | Short moral stories in hindi for class 3 kids story in hindi  के बारे मे हमे यकिन है | आपको very short moral stories  बहुत पसंद आयेगा । Stories For Hids in Hindi

 

Short moral stories in hindi for class 3

Motivational a short moral stories in hindi for class 3

 

एक दिन सुंदर अपने घर से बहुत दूर जंगल में खेलने के लिए जाता है।वह अकेला ही था उस को पता नहीं था कि वह बहुत अंदर गया  है जंगल में तभी उसको एक बिल्ली की आवाज आती है मैं-मैं-मैं करके वह सुंदर उस को सारी जगह पर देखता है।लेकिन उसे वह बिल्ली दिखाई नहीं देती है उसकी आवाज से सुंदर डर जाता है।उसे पता नहीं चलता है कि बिल्ली कहां से आवाज दे रही है और सोच में पड़ जाता है बिल्ली की आवाज कहां से रही है।तभी उसे लगा कि उस बड़े से पेड़ के पीछे आवाज रहि हैं।

आवाज को सुनके वो सुंदर धीरेधीरे वह पेड़ के पीछे देखने के लिए जाता है।तो एक बिल्ली एक बड़े से गड्ढे मैं गिर गई है वह सुंदर डरने लगाता है क्या करूं ऐसा करके उसे सोचने लगा है और कुछ उसे समझ नहीं रहा है।कि कैसे में उस बिल्ली को उस गड्ढे में सेनिकालु बाहर वह उस बिल्ली को देखता रहता है।उसे कुछ समझ नहीं आता है ।
इस लिए और बिल्ली को डरा हुआ देख कर मायूस हो जाता है।सुंदर उसे समझ नहीं रहा है कि उस बिल्ली को कैसे बाहर निकालु उस ने मदद के लिए आवाज निकाली हेल्प हेल्प मेरि कोइ मदद करो इस बिल्ली गड्ढे में गिर गई है मेरी कोइ मदद करो बाहर निकाल ने के लिए।कोई उसकी मदद करने के लिए नहीं आता है|
सुंदर को एक बड़ी सी पेड़ की डाली देखी और उस गड्ढे में बिल्ली के पास डाली लेकिन वह पेड़ की डाली देख कर बिल्ली डर गई| तभी सुंदर बोलने लगा बील्ली को डरो मत मैं तुम्हें बाहर निकाल ने के लिए मदद कर रहा हूं| वह बिल्ली भी उस सुंदर को देख कर डर रहा है|

तभी उस सुंदरने सोचा कि मेरे पास रस्सी होती तो मेरा काम बन जाता और उस बिल्लि को मैं बाहर निकाल लेता लेकिन इस जंगल में मुझे रस्सी कहां से मिलेगी फिर सुंदरने सोचा कि चलोना मैं इस आसपास में देखता हूं कुछ जो मुझे मिल जाए तो मैं इस बिल्ली को बाहर निकाल सकू इस लिए सुंदर आसपास देखने लगा कुछ काम आए इस तरीके का ढूंढने लगा तभी उसको एक पेड़ की शाखा देखी और उसे रस्सी टाइप बनाई और बिल्ली को आसानी से निकाल सके इस तरह से शाखा को बना डाली और फिर उस गड्ढे में बिल्ली के पास वह शाखा डाली फिर वह बिल्ली को शाखा पर जैसे ही उपर पेर रखा तो सुंदर उस रस्सि को धीरेधीरे उस शाखाको बाहर खेच लगा फिर उस बिल्ली को उस गड्ढे से बाहर निकाल दिया और बिल्ली मैं-मैंमैं करके जंगल की ओर चली चली गई|

 

Moral Stories in Hindi :- अपना काम खुद कोही करना चाहिए जितना हो सके उतना ही तो करना ही चाहिए फिर कभी हमें ऐसा लगे कि मैंने कोशिस नहीं किया इस काम को करने के लिए मन में दुखना हो इसलिए हमें एक बार तो उसे कोशिस करना ही चाहि ए तभी हमें पतातो चलता है कि इस काम में इतना दम है और हमें करना चाहि एया नहीं करना चाहिए|

 

Realted Stories:-

Short Moral Stories hindi

Very Short Moral stories

 

दोस्तो मुजे यकिन है कि Short moral stories in hindi for class आपको पसंद आयी होगि । यह Hindi Stories for Kids  आपको कोइ सुधार करने योगियाता लग्ता है तो हमे कोम्मेंत करके बताये और आपको कहनिया Stories लिखने का पसंद हो तो हमे Short Stories teaching Hindi children’s story  या Motivational story in hindi for class 3 एमैल कर सक्ते हो | Hindi Kahaniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stock market timings india News about HAL, stock split Indian Energy Exchange share price, crash 15% today