दोस्तो आज आपको यह बताने वाले है Inspirational Stories For Kids के बारे मे हमे यकिन है Inspiring Short Stories On Positive Attitude In Hindi बहुत पसंद आयेगा । Hindi Moral Stories
inspiring short stories on positive attitude
तुम कोशिश तो कर ही सकते हो तभी वह सुंदर दादाजी की कही हुई बात को मानता है।और कुछ रम्मत महोत्सव में अपना नाम लिखवा ने जाता है तभी सुंदर को लगता है कि मुझे दादाजी कहि हुवि बात को पलन करना चाहिये जो मे पहले जो काम करता था उसका ममें वहम ननहीं लगाता था।
इसलिए वह काम उसको अच्छा नहीं लगता था।थोड़ी देरके बाद वह बहुत सोचता है और अपना मानको बदलने में कामयाब होता है और वह जो रम्मत महोत्सव में भाग लिया था।उस में खेलको पूरी शिद्दत और लगनके साथ बहुत मेहनत करता है और वह खेलको जीत जाता है सभी लोग उसकी तरह हि देखने लगते हैं।
यह सुंदरने क्या किया आज तक किसी काममें मन नहीं लगा था।सभि लोगो को यकीन नहीं होता है लेकिन हकीकत तो हकीकत की होती है सुंदर वह जीत गया था और सभी लोग उसकी जय जय कार करने लगते हैं| और सुंदर सभि लोगो के तरफ देखते हुवे रोने लगता है ताली से सुंदर का आत्म विश्वास बढ़ जाता है।
उसके अंदर का जो दरभरा हुवा था वहभी निकल जाता है और वो दोरते हुवे बुजुर्ग दादाजी के पास चला जाता है।दादाजी के पास जा कर कहता है कि आपने मुझे समझाया बताया इसलिए धन्यवाद मैं आज आपकी वजह से ही कामया बहु आहूं।दादाजी कहते हैं किजोभी काम करो पूरे लगन के साथ करो उसमें अपनी जी जान लगादो पूरी तरह से मेहनत करो और वह काम को खत्म करो।
Related Story:-
Inspirational Stories With Moral
दोस्तो आपको ये ‘Positive Thinking Real life Examples‘ कैसी लगी? आप comments के द्वारा हमें अवश्य बतायें. ये ‘Positive Thinking And Negative Thinking Stories’ पसंद आने पर Like और Share करें. ऐसी ही और Motivational Story/Inspirational Story In Hindi पढ़ने के लिए हमें Subscribe कर लें. Thanks.