बैंक ऑफ़ बड़ौदा इतिहास || bank of baroda biography

आज के समय में बैंक ऑफ़ बड़ौदा सरकार के द्रारा चलने वाली बैंक बन चुकी है | सभी लोग इस बैंक पे अपना विश्वास बनाये रखा है । बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सेफ बैंक मानी जाती है सभी लोगो के पैसे इस बैंक में सिक्यूर रहता है । बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एक बड़ा इतिहास है तो चलीये तो आपको bank of baroda biography के बारे में बताते है ।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का इतिहास (bank of baroda biography)

 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना 1908 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने कीया था । उस के बाद अहमदाबाद में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पहली शाखा की स्थापना कीया गया ।

उस के बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अन्य शाखा कही जगह पे हुवी जैसे की केन्या , युग़ांडा , तंजानिया जैसे देशो के साथ यह शाखा का विस्तार हुवा । बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लंदन में 1957 में अपनी एक शाखा की स्थापना करते हुवे एक बड़ा कादम उठाया ।

भारत की सरकार ने 1969 में बैंक ऑफ़ बड़ौदा सहित 13 शीर्ष बैंको का राष्ट्रीयकरण कीया गया था ।

 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने IPO के साथ दिसंबर 1996 में पूंजी बाजार में प्रवेश कीया था ।

 

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थापना 29 जुलाई 1908 में कीया गया था
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मुख्यालय भारत के अत्कापूरी बड़ोदरा गुजरात मे हुवा था ।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रमुख व्यक्ति के तौर पे संजीव चट्टा है वो अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है ।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की उत्पाद जैसे की लोन , क्रेडिट कार्ड ,बचत , निदेश वाहन इत्यादि जैसी है ।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 8124 शाखाए है और 10,033 एटीएम (2020) में है ।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत सरकार का 63.97% मालिक है ।

 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सहायक कंपनीयां

  1. बड़ौदा ग्लोबल शेयर्ड सर्विसेज लिमिटेड
  2. बॉब कैपिटल मार्केट्स
  3. बड़ौदा एसेट मैंनेजमेंट इंडिया लिमिटेड
  4. बॉब (यूके) लिमिटेड
  5. नैनीताल बैंक लिमिटेड(98.57%)
  6. बॉब फ़ाइनेशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड
  7. इंडिया इंफ्राडेट लिमिटेड(40.99%)

 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने विजया बैंक और देना बैंक को स्वयं के साथ 3,898 शाखाओं का एकीकरण पूरा कर लिया है । उस के बाद 1 अप्रैल 2019 को विजया बैंक और देना बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में सामिल कर दिया गया है ।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम से एक दिन में पैसे निकाल सकते है ?

 

कार्ड का नाम

एक दिन में एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट

Baroda Master Platinum
DI Card  

50,000 रुपए

 

Visa Platinum

       50,000 रुपए

 

RuPay Select Debit Card

1.5 लाख रुपए

Baroda VISA Vyapaar
Business Card 

2 लाख रुपए

 

 

Bank of baroda in hindi 

  1. Customer care number –  – 1800 102 4455
  2. Inquiry number – – 8468001111

 

Bank of Baroda head office department Email Id

 

DEPARTMENT

CONTACT NUMBER   

EMAIL ID

 

OFFICERS SERVICE
REGULATION AND INDUSTRIAL RELATIONS

0265-2316623/6622

osrir.ho@bankofbaroda.com

HEAD DIGITAL BANKING,
PAYMENT BUSINESS AND INTERNATIONAL IT OPNS, HO, BARODA

       0265-2316162

       gm.digitalbanking@bankofba

 

Bank Of Baroda maximum money transfer limits

  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से मनी ट्रांसफर एक दिन में एकल ग्राहक के लिए 50,000/- रुपये है।
  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से धन हस्तांतरण की कुल दिन की सीमा 1,00,000/- है।
  • सप्ताह के लिए मोबाइल बैंकिंग सीमा के माध्यम से धन हस्तांतरण 2,00,000/- है।
  • महीने के लिए मोबाइल बैंकिंग सीमा के माध्यम से मनी ट्रांसफर रु.5,00,000/- है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बारे में पूछे जानेवाले प्रश्र   

 

1 bank of baroda का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

  • 1800 102 4455

2 bank of baroda  का बैलेस इन्क्वारी नंबर क्या है ?

  • 8468001111

3 bank of baroda स्थापना किसने कीया था और कब हुई थी ?

  • सयाजीराव गायकवाड़ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्थापक थे उनहोने 20 जुलाई 1908 में स्थापना कीया था ।  

4 bank of baroda  प्राइवेट है या सरकारी है ?

  • bank of baroda  भारत की सरकारी बैंक में से एक है

5 bank of baroda  का मालिक कौन है ?

  • bank of baroda  का एक मात्र मालिक भारत सरकार है ।

6 bank of baroda का स्थापित मुख्यालय कहां है ?

  • bank of baroda का मुख्यालय वडोदरा , गुजरात, भारत में है ।

 


state bank of india biography 

Leave a Comment

Skanda Movie review: Ram Pothineni Gangster Look Chandramukhi 2 movie review: Kangana Ranaut and Raghava Lawrence film Rs 7.5 crore Messi out of US Open Cup final, Inter Miami vs Houston Dynamo 1-2 Google celebrates its 25th birthday with Doodle world tourism day quotes in hindi