Dhoni left captaincy : csk धोनी ने लीया कप्तानी से लीया बड़ा फैसला रवीद्र जाडेजा को सौपी कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग के धोनी नहीं रहेगे कप्तान। धोनी ने अपनी टीम की कप्तानी छोड दीया है । धोनी ने कहा आब में बल्लेबाजी पे धाय्न देना चाहता हु । धोनी की जगाह 2022 की IPL में रवीद्र जाडेजा कप्तानी करते हुवे नजर आयेगे । धोनी की लब्बी कप्तानी से चलते हुवे चेन्नई सुपर किंग को 4 बार IPL का खिताब जितवा चुके है ।

MS Dhoni left captaincy


Dhoni 104 आईपीएल मैंच जिते कप्तानी में

  • 564 रन केवल धोनी ने 20वे ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये है ।
  • अलग अलग नंबर पर बल्लेबाजी करते हुवे 5 अर्धशतक बनाये है ।
  • 132 विकेट के पीछे खडे होके आउट कीया है ।
  • 38 खिलाडियो को स्टंप आउट कीया है ।
  • 9 बार आईपीएल फाइनल में खेल चुके है ।   
  • 174 बतौर कप्तान आईपीएल खेल चुके है ।
  •  190 मैच में 42.40 की औसत से 4432 रन बना चुके है ।
  • धोनी ने 104 मैच जितवा चुके है ।

महेंद्र सिंह धोनी पिछ्ले 2008 से IPL की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सभाल रहे हैं। धोनी ने csk को 12 सीजन में 4 खिताब दिला चुके हैं। एमएस धोनी के नेतृत्व में csk ने खुद को लीग मेच में सबसे लगातार फ्रेंचाइजी के रूप में स्थापित किया । csk केवल एक सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन में धोनी के नेतृत्व मे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम रही ।  

रवीद्र जाडेजा चेन्नई सुपर किंग का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे ।  

csk की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान को रवींद्र जडेजा को सौपने के लीये चुन लीया है. रवीद्र जडेजा पिछले 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते आ रहे हैं, रवीद्र जाडेजा सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बनेगे। धोनी इस बार की सीजन में बतौर खेलडी के तौर पे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले है ।

MS Dhoni captaincy :-

धोनी के कप्तानी में चेन्नई ने जीते है चार खिताब। MS Dhoni की कप्तानी में csk चार टाइटल अपने नाम कर लीये हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 की आईपीएल ट्रॉफी MS Dhoni की कप्तानी के चालते हुवे अपने नाम कर चुकी है ।   


Year

Champion

Runner up

2008

राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग्स

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

 

मुंबई इंडियंस

2011

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2012

कोलकाता नाइट राइडर्स

 

चेन्नई सुपर किंग्स

 

2013

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

 

 

2015

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

2018

चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद

2019

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

2021

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

 

instagram pic 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *