हर साल 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया जाता है । अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस को हमे आनंद और खुशी मिलती है । अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस की शुरुआत 1952 में हुवी थी । मातृ भाषा की मदद से हमे केवल क्षेत्रीय भाषाओ के बारे में जानने और समझने में सहायता मिलती है । इस हमे हमारे लोगो से बातचीत करने मे भी आसानी होती होती है ।
international mother language day quotes in hindi
हमारे देश में सभी लोग अपनी मातृ भाषा में एक-दूसरे से बात करते है । देश के कौने कौने में सभी लोग अलग अलग भाषा में बात करते है ।
1952 में ठाका के विक्ष्वविधाल के छात्रो ने अपनी मातृ भाषा का अस्तित्व बचाने के लीये के बड़ा आंदोलन छेदा था । यह आंदोलन एक नरसंहार में बदल गया था और आंदोलन में 16 लोगों की मौत हो गई थी । यह भाषा को लेके आंदोलन में शदीद हुए लोगों की याद में 21 फरवारी 1999 में यूनेस्को ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाने का फैसला कीया था ।
अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर लोग अपने दोस्तो और परिवार को शुभकामना संदेश भेजते है ।
international mother language day quotes in hindi
1. अगर आपको बनना है महान तो आपनी मातृ भाषा का करना होगा सम्मान ।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा
2. हर रात, हर सुबह आंख खुलते ही मेरी मातृ भाषा मेरे साथ होती है ।
3. हम हमारे देश से प्रेम करते है हम देश के नागरिक है ।
हमे अपनी मातृ भाषा पर गर्व है ।
4. अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस की हार्दिक्ब शुभकामनाए
यह अवसर पर हम सभी लोग मातृ भाषा की पहचान
को हमेशा कायम रखने का एक संकल्प लेते है ।
5. अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस कि हार्दिक शुभकामनाए
इस अवसर पर अपनी मातृ भाषा को आत्मसात कर और
हमारी मातृ भाषा को शुध बनाये ।
international mother language day quotes
1. The limits of my mother language mean the limits of my World.
Respect your mother language and take an effort to learn it this
international mother language day
2. Experience the uniqueness of your mother language by learning it and speaking it.
3. Your mother lounges bind you to your culture.
Respect it and hold it close. international mother language day
4. Language is defined as a way express yourself and mother language that connects us with our culture. international mother language day
5. There is something special about mother language and the is what makes is so very special. international mother language day
international mother language day quotes 2023
1. मातृ भाषा एक संस्कूति का रोड मैंप है ।
इस से पता चलता है की लोग कहां से आते है और कहां जाते है ।
2. दुनिया की हर भाषा की इज्जत करो।
लेकिन हिंदी को मत बेइज्जत कीजीये ।
3. एकता की जान है, मातृ भाषा देश की मान और शान है ।
4. हर कण-कण में है मातृ भाषा बसी, मेरी मां की इसमें बोली बसी है ।
5. हमारी मातृ भाषा हिंदी है, हिंन्दी है हमे बडी प्यारी,
हिंदी की सुरीली वाली हमे लगे हर पल प्यारी ।
6. आओं सब हिंदी में संवाद करे, अपने विचारो को व्यक्त करे।
7. हिंदी को बोलचाल की भाषा बनाओ, हम सब मिलकर हिंदी दिवस मनाये ।