सफल बनाने वाली success motivational story

दोस्तो आज आपको यह बताने वाले है success motivational story के बारे मे हमे यकिन है | success motivational story in hindi  बहुत पसंद आयेगा | true motivational stories 

 

success motivation story

 

 success motivational story

 

एक छोटा सा गांव हे वहां पर एक गरीब परिवार रहता था परिवार मे जैसे तैसे घर का गुजारा चलाते थे उस परिवार में एक लड़का रहता था गांव की स्कूल में पढ़ाई लिखाई कर रहा होता है और घर में सभी कामकाज में हाथ बढ़ाता है धीरे-धीरे वह लड़का बड़ा हो रहा था ।

 

आगे की पढ़ाई लिखाई करने के लिए शहेर में जाता है वहां पर पैसे की कमी के कारण बहुत संघर्ष करना पड़ता है । जैसे तैसे कॉलेज की पढ़ाई करता है गांव से मां पापा दिन-रात काम काज कर के पैसे जुठाते हैं और लड़के की पढ़ाई लिखाई पूरी करने में मदद करते हैं ।

 

स्कूल मे अच्छे नंबर से पास होने के बाद ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के लिए कॉलेज में डाखला लेता है ।  कॉलेज की पढ़ाई लिखाई करने के बाद वह किसी जगह पर नौकरी की तलाश में लग जाता है । कहीं जगह पर नौकरी की तलाश में समय बिता देता है वो लदका नौकरी ना मिलने के कारण वापस अपने घर आ जाता है ।

 

लड़का बहुत उदास होता है परिवार में सभी को अपने लड़के की किसी जगह पे नौकरी लग जाए इसी उम्मीद में लगे रहते हैं । वह लड़का बहुत मेहनत करने लगता है और अपने चहेते भगवान से कहता है कि मेरी मदद करो मुझे कहीं जगह पर नौकरी लगवा दो लेकिन उस लड़के को पता था कि भगवान कुछ नहीं करने वाला सब कुछ हमें ही करना पड़ेगा । वह लड़का दिमाग से नौकरी का खायल करना छोड़ देता है और मेहनत करने लगा जाता है ।

 

उसकी मेह्नत और संघर्ष एक दिन रंग लाई उसे एक सरकारी ओफीस मे नौकरी मिल गई पूरे 3 साल तक काम करने के बाद वो लड़के ने गांव में एक बड़ा सा घर बनाया , एक बड़ी सी कार खरीद लिया और धाम धूम से शादी कर लिया  आज लड़के के घर मे सभी प्रकार की सुविधा मिल रही होती है सभी लोग चैन की सांस लेते हैं

 

मेहनत केवल इमानदारी देखती है ईमानदारी पूरी लाइफ चेंज कर देगी ।  

Read more

Sofia Vergara’s Relationship with Dr. Justin Salisman: A Journey to Love Holi Happiness: Kiara & Sidharth’s Radiant Selfie on Instagram Taapsee Pannu Weds Mathias Boe Neha Malik Holi Celebrations share boldness pic Instagram holi wishes in hindi